Friday 17 February 2017

रहमानियाँ पब्लिक स्कूल के बच्चो ने रैली निकाल कर मतदाताओ को किया जागरूक

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बढनी ब्लाक के खैरी उर्फ झुंगहवा मे रहमानियाँ पब्लिक स्कूल द्वारा नागरिको को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूक रैली निकाली गई

इस रैली मे बच्चो और अध्यापको ने मतदान समबन्धी नारे भी लगाए,रैली मे स्कूल के प्रबन्धक मसूद आलम और अध्यापक सद्दाम हुसेन, मालती देवी, रवि अग्रहरी, आदि लोगो ने बच्चो के साथ मिलकर लोगो को मतदान का महत्व बताया और मतदान करने की अपील की ।

रैली के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चो ने कहा कि मतदान हम सब का अधिकार है और हमे अपने अधिकार का प्रयोग करना है।

समाजवादी पार्टी विकास और विश्वास को लेकर चुनाव मैदान मे- बदरे आलम

अर्थी पर उम्मीदवार, देखिए ये है यूपी का चुनाव प्रचार !

36 साल के राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा नाम का ये उम्मीदवार पूरे इलाके में मनोरंजन का विषय बना हुआ है. कॉमेडियन राजपाल यादव की सर्व संभव पार्टी से चुनाव लड़ने वाले राजन का कार्यालय श्मशान घाट है.

इतिहास में चौरी-चौरा का नाम एक भीषण कांड के साथ दर्ज है. 1922 में यही कुछ गुस्‍साए लोगों ने अंग्रेजी की एक पुलिस चौकी को फूंक दिया था. इन हत्‍याओं के बाद गांधीजी ने अपना सविनय-अवज्ञा आंदोलन खत्‍म कर दिया था. लेकिन अब उसी चौरी-चौरा का नाम एक मजाक के साथ दर्ज किया जा रहा है. चुनावी मजाक.

गोरुखपुर की इस विधानसभा में एक उम्‍मीदवार चर्चा का विषय बना हुआ है. 36 साल के राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा पूरे इलाके में जिस तरह से अपने लिए वोट मांग रहे हैं उस पर बीबीसी ने एक फिल्‍म बना डाली है. कॉमेडियन राजपाल यादव की सर्व संभव पार्टी से चुनाव लड़ने वाले राजन का कार्यालय श्मशान घाट पर है.

ऐसे ही कई और बाते हैं राजन के बारे में जिसे जानकर आप हंसे बगैर नहीं रह पाएंगे.

Thursday 16 February 2017

अखिलेश के समर्थन में आगे आई ये पार्टी, पिछड़ों में है मजबूत पकड़, सपा प्रत्याशियों के समर्थन का ऐलान

नोएडा, उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव एक ब्रांड बन चुके हैं आज हर कोई उनसे जुड़ना चाहता है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी को मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में मूल निवासी समाज पार्टी का साथ मिला है। इस पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भीमसेन राजभर ने सपा प्रत्‍याशियों के समर्थन की घोषणा कर दी है। इस दौरान उन्‍होंने भाजपा गठबंधन पर खुलकर हमला भी बोला।
समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य राकेश कुमार यादव ’गुड्डू’ के साथ मूल निवासी समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीमसेन राजभर, ओमप्रकाश राजभर, अंजनी कुमार राजभर, जिलाध्यक्ष राजधारी राजभर, गिरधारी राजभर आदि सपा कार्यालय पर पहुंचकर जिलाध्‍यक्ष हवलदार यादव को समर्थन पत्र सौपे।
एमएलसी राकेश कुमार यादव ने कहा कि मूल निवासी समाज पार्टी द्वारा समर्थन करने से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को और ताकत मिली है। भीमसेन राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही पिछड़ों, दलितों के हितैषी हैं। 2017 के चुनाव में फिर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का जनता ने फैसला ले लिया है।
उन्होंने कहा कि राजभर समाज को बसपा सहित अन्य दलों ने छलने का काम किया है। मायावती ने इस समाज के लिए महत्वपूर्ण भदोही जनपद का नाम बदल कर राजभर समाज को धोखा दिया है था किन्तु मुख्यमंत्री अखिलेश ने भदोही को फिर बहाल कर दिया। हमारा पूरा समाज विकास के नारे के साथ समाजवादी पार्टी के पक्ष में लामबंद है।